MODI -ONE MAN ARMY

MODI -ONE MAN ARMY

Tuesday, 17 June 2014

FCI CHECK

NaMo ke केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने मारा पटना के FCI (FOOD CORPORATION OF INDIA) के गोदामों में छापा, लाखों टन गेंहूँ पिछले साल का रखा मिला।। भारी गड़बड़ियां मिली और भारी घालमेल की आशंका।।

मित्रों यह कांग्रेस सरकार की चाल थी की उस गेंहू को गरीब लोगों में ना बांटकर, उसको सड़ाकर शराब बनाने वाली कम्पनियों को 80 पैसे /किलो के भाव बेंचना और बीच में मंत्रियों का कमीशन और मुनाफा तय होता था।।

हम हिन्दुस्तानियों का पासवान जी से विनम्र अनुरोध है की सारे देश के FCI गोदामों में ताबड़तोड़ छापे मारे जाएँ और दोषियों को सीधा नौकरी से बर्खास्त/TERMINATE ON THE SPOT किया जाए, ताकि देश के महाभ्रष्ट विभाग कुछ तो गंदगी से मुक्त हो।।
 — 
Photo: NaMo ke केन्द्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री श्री रामविलास पासवान ने मारा पटना के FCI (FOOD CORPORATION OF INDIA) के गोदामों में छापा, लाखों टन गेंहूँ पिछले साल का रखा मिला।। भारी गड़बड़ियां मिली और भारी घालमेल की आशंका।।

मित्रों यह कांग्रेस सरकार की चाल थी की उस गेंहू को गरीब लोगों में ना बांटकर, उसको सड़ाकर शराब बनाने वाली कम्पनियों को 80 पैसे /किलो के भाव बेंचना और बीच में मंत्रियों का कमीशन और मुनाफा तय होता था।।

हम हिन्दुस्तानियों का पासवान जी से विनम्र अनुरोध है की सारे देश के FCI गोदामों में ताबड़तोड़ छापे मारे जाएँ और दोषियों को सीधा नौकरी से बर्खास्त/TERMINATE ON THE SPOT किया जाए, ताकि देश के महाभ्रष्ट विभाग कुछ तो गंदगी से मुक्त हो।।

No comments:

Post a Comment